Brisk EV Electric Scooter: जैसा की आप सब जानते ही है की आज के दौर में इलेक्ट्रिक वाहनों की डिमांड कितनी तेजी आगे बढ़ रही है। चाहे टू व्हीलर हो या फिर फोर व्हीलर इस सेगमेंट हर वाहन को बैटरी के साथ लाॅन्च किया जा रहा है और कई नई-नई कंपनियां इस क्षेत्र में आगे आ रही है।
आज के इस लेख में हम ऐसे ही Brisk EV कंपनी द्वारा लाॅन्च किया जाने वाला New Electric Scooter के बारे में जानकारी देने वाले है। यदि आप भी Brisk EV Electric Scooter की Price, Range और इसमें मिलने फीचर्स के बारे में जानने के लिए उत्सुक है तो इस लेख में शुरू से लेकर अंत तक बनें रहें।
Brisk EV Scooter INFO
Company: | Brisk EV Energy Pvt. Ltd. |
Fuel Type: | Electric |
Variant: | 2-Variant Origin & Origin Pro |
Top Speed: | Upto 85Km/h |
Real Range: | Upto 333Km |
Brisk EV Electric Scooter
Brisk Electric Scooter कंपनी का पहला और सबसे शक्तिशाली ईवी है जो बाजार में उपस्थित अन्य ई-स्कूटर्स तुलना विश्वसनीय रूप से चुस्त और पोर्टेबल है। यह कंपनी के अब तक के सबसे टिकाऊ बैटरी द्वारा विद्युतीकृत है, जो टू व्हीलर ईवी की लागत को कम करते हुए डिजाइन किया गया है। जानकारी के लिए बता दें कि Brisk EV कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को आधारिक तौर पर दो अलग-अलग वेरिएंट्स के साथ लाॅन्च करने की घोषणा की है।
पहला वेरिएंट Origin Electric Scooter
Origin Electric Scooter ब्रिस्क ईवी का पहला और बेस वेरिएंट है। जिसे कंपनी ने खासतौर पर उन लोगों के लिए डिजाइन किया है जिन्हें कम कीमत पर अच्छे रेंज की आवश्यकता है। ब्रिस्क ईवी का यह वेरिएंट सिंगल चार्ज में 175Km की लंबी Range प्रोवाइड करता है जो केवल 5 सेकंड्स के समय में 0-40kmph तक की स्पीड पकड़ने में सक्षम है। इसके साथ ही इसमें एक पावरफुल मोटर दी गई जिसके साथ आपको इस ईवी में 65 Km/h की टॉप स्पीड मिलती है।
दूसरा वेरिएंट Origin Pro Electric Scooter
Origin Pro Electric Scooter कंपनी का टॉप वेरिएंट है जिसमें आपको एक मिड ड्राइव मोटर दी मिलेगी जो हब मोटर की तुलना में ज्यादा लंबी रेंज और पॉवर देने के लिए जानी जाती है। यह कंपनी का सबसे ज्यादा पावरफुल इलेक्ट्रिक स्कूटर होगा जिसमें आपको सिंगल चार्ज पर 333 km की शानदार Range मिलने वाली है। इसके साथ ही यह इलेक्ट्रिक स्कूटर मात्र 3.3 सेकंड्स में 0-40kmph की स्पीड पकड़ने सक्षम होगा। जिसके साथ आप तेज गाड़ी चलाने का अनुभव कर सकते है।
Brisk EV Scooter Features
अगर फीचर्स की बात करें तो Brisk EV के इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको कई बेहतरीन फीचर्स दिए जा रहे है। जिनके साथ आप इस ईवी को आसानी से मेनेज कर सकते है। इसमें 7 इंच का HD प्रीमियम क्लस्टर डिस्प्ले दिया गया है जो त्वरित प्रतिक्रिया प्रणालियों सहित उपयोगकर्ता अनुभव के मामले में बेजोड़ सुविधा प्रदान करता हैं। इसके साथ ही ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और टू हेड नेविगेशन सिस्टम भी दिया गया है जिससे आप इस ईवी को आसानी से अपने मोबाइल फोन से कनेक्ट करके कंट्रोल कर सकते है।
Brisk EV Scooter Performance
Performance के बारे में बात करें तो कंपनी इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में काफी शानदार परफॉर्मेंस देने का वादा करती है। जिसमें आपको इसकी पावरफुल इलेक्ट्रिक मोटर के साथ दमदार परफॉर्मेंस देखने को मिल सकती है। क्योंकि कंपनी ने इसमें Vehicle Control Unit सिस्टम दिया है जिससे यह नियंत्रण इकाई के रूप वाहन के सभी ड्राइविंग और आंतरिक संचालन को एक-स्टॉप प्रबंधन के साथ असाधारण तकनीकी बुद्धिमत्ता का प्रदर्शन करती है।
Brisk EV Electric Scooter Battery & Charging Time
Brisk EV ने अपने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की बैटरी को अन्य ई-स्कूटर्स की बैटरी अपेक्षा अधिक पावरफुल बनाया है। जो लागत प्रभावी होने के साथ-साथ लम्बी दूरी तय करने और ग्राहकों के लिए सर्वोत्तम सुरक्षा प्रदान करने का दावा करता है। इसके अलावा इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में पूर्ण-विशेषताओं वाली बैटरी प्रबंधन प्रणाली भी है जो ऑटोमोटिव ग्रेड गुणवत्ता के साथ उन्नत नियंत्रण और बैटरी पैकों की सुरक्षा की कठोर आवश्यकताओं को पूरा करता है।
Brisk EV Scooter Top Speed
Top Speed के मामले में Brisk EV का यह इलेक्ट्रिक स्कूटर काफी तगड़ी टाॅप स्पीड देता है। जिसके आप तेज रफ्तार से गाड़ी चलाने का लुत्फ उठा सकते हैं। इसमें 85Km/h की टॉप स्पीड मिल जाती है जिसके साथ यह स्कूटर केवल 3.3 सेकंड्स के समय 0-40kmph तक की स्पीड पकड़ने सक्षम है। बता दें कि यदि आप तेज गाड़ी चलाने के शौकीन हैं तो यह आपके लिए एक आकर्षक विकल्प है।
Brisk EV Scooter Price in India
Brisk EV Scooter Price को लेकर कंपनी ने अभी तक कोई आधिकारिक खुलासा नहीं किया है। लेकिन खबरों से पता चला है कि इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की एक्स शोरूम कीमत 1 लाख रुपए से कम होने वाली है। जो कीमत के हिसाब से एक बढ़िया और बजट फ्रेंडली ईवी होने की उम्मीद है।
Brisk EV Scooter Launch Date
हालांकि कंपनी ने Brisk EV Scooter की रेंज, टॉप स्पीड और डिजाइन से पर्दा उठा लिया है, लेकिन इसकी Launch Date के बारे में कोई भी खुलासा नहीं किया है। उम्मीद है इस ईवी को बाजार में जल्द लाॅन्च किया जाएगा। उसके बाद इसे आधारिक तौर पर Online Booking किया जा सकता है।
ये भी पढ़ें:
Kinetic Green Zing Electric Scooter: सिंगल चार्ज पर देगी 70Kms का रेंज, जानें कीमत और फीचर्स
Yulu Wynn Electric Scooter: कीमत मात्र ₹59,999 से शुरू, जानिए – फीचर समेत तमाम डिटेल