Hero Vida V1 Electric Scooter: जानिए कीमत, रेंज और स्पेसिफिकेशंस डिटेल्स

Hero Vida V1 Electric Scooter: हीरो मोटोकॉर्प भारत के अंदर खासकर टू-व्हीलर के लिए जानी जाती है। भारतीय बाजार में इसके काफी सारे मोटरसाइकिल और स्कूटर मौजूद है। जिनमें से इसका सबसे लोकप्रिय इलेक्ट्रिक स्कूटर Hero Vida V1 भी शामिल है। हीरो विदा वी1 एक प्रीमियम इलेक्ट्रिक स्कूटर है जो मुख्य तौर पर अपने लक्ज़री डिज़ाइन, एडवांस फीचर और हाई-परफॉरमेंस के लिए मशहूर है।

Hero Vida V1 Electric Scooter

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को लोगो द्वारा काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है और इसे भारी मात्रा खरीद रहे हैं। इसकी सबसे खास बात तो यह है यह एक रिमूवेबल बैटरी के साथ आता है जिससे इसे घर पर भी आसानी से चार्ज किया जा सकता है और लंबी दूरी तय की जा सकती है। आज हम आपको इस लेख में Hero Vida V1 से जुड़ी संपूर्ण जानकारी देने वाले है, इस स्कूटर के बारे मे अधिक जानने के लिए आप इस लेख में अंत तक बने रहे-

Hero Vida V1 Electric Scooter | विदा वी1 इलेक्ट्रिक स्कूटर

Hero Vida V1 Electric Scooter

Hero Vida V1 एक इलेक्ट्रिक स्कूटर है जिसे भारत की जानी मानी बाइक निर्माता कंपनी हीरो मोटोकॉर्प द्वारा हाल ही में लाॅन्च किया गया है। यह हीरों का एक हाई परफाॅर्मेंस इलेक्ट्रिक स्कूटर है जिसे खासकर अपनी लंबी रेंज और बेहतरीन टाॅप स्पीड के लिए जाना जाता है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में वे सभी प्रीमियम फीचर्स उपलब्ध है जोकि एक चालक के लिए जरूरी है। यह एक प्रीमियम व बढ़िया बिल्ट क्वालिटी का इलेक्ट्रिक स्कूटर है जो आपको काफी अच्छा अनुभव दे सकता है।

Hero Vida V1 Electric Scooter Variant

बता दें कि हीरो मोटोकॉर्प ने Vida V1 Electric Scooter को दो अलग-अलग वेरिएंट्स में लाॅन्च किया है जिसमें इसके दोनों वेरिएंट्स रिमूवेबल लिथियम आयन बैटरी पैक साथ आते हैं। इसके पहले बेस वेरिएंट का नाम Hero Vida V1 Plus है और वहीं इसके दूसरे टाॅप वेरिएंट का नाम Hero Vida V1 Pro है। इन दोनों ही इलेक्ट्रिक स्कूटरों की सबसे खासियत यह है कि इनकी रनिंग कॉस्ट अन्य स्कूटर्स की तुलना में बहुत कम है।

Hero Vida V1 Electric Scooter Price

कीमत के मामले में हीरो विदा V1 इलेक्ट्रिक स्कूटर को कंपनी ने भारत के अंदर एक कॉम्पिटिटिव कीमत पे लांच किया है। हीरो मोटोकॉर्प कंपनी द्वारा इसके बेस वेरिएंट विदा V1 प्लस की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 1,02,700 रुपये रखी गई है और वहीं इसके टाॅप वेरिएंट विदा V1 प्रो की कीमत एक्स शोरूम कीमत 1,30,200 रुपये तक रखी है। हालांकि इसकी कीमत बाकी इलेक्ट्रिक स्कूटर्स से थोड़ी अधिक लग सकती है लेकिन यह एक पावरफुल इलेक्ट्रिक स्कूटर है जिसमें आप वे सभी लाभ उठा सकते है जो इलेक्ट्रिक स्कूटर में मिलने ज़रूरी है।

Hero Vida V1 Electric Scooter Features

Hero Vida V1 Electric Scooter

बात की जाए अगर इस शानदार इलेक्ट्रिक स्कूटर में मिलने वाले के फीचर्स की तो नए हीरो विदा V1 इलेक्ट्रिक स्कूटर में कंपनी की तरफ से बहुत सारे एडवांस फीचर दिए गए हैं जो आपकी सुविधा और कनेक्टिविटी को बढ़ाते हैं। इसमें आपको 7-इंच का TFT स्क्रीन डिस्प्ले, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, वाई-फाई कनेक्टिविटी, क्रूज कंट्रोल, एंटी थेफ्ट अलार्म, म्यूजिक कंट्रोल, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, रोडसाइड अस्सिटेंस, नेविगेशन डिटेल, एलइडी प्रोजेक्टर हैंड लैंप, कॉल/एसएमएस अलर्ट, पैसेंजर फुट्रेस्ट और मोबाइल एप्लीकेशन जैसे कई आकर्षक फीचर्स मिल जाते हैं।

Hero Vida V1 Electric Scooter Range & Performance

Hero Vida V1 इलेक्ट्रिक स्कूटर को कंपनी ने खासतौर पर लंबी रेंज और हाई परफॉरमेंस देने के डिजाइन किया है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में कंपनी द्वारा 3.94 kWh के दो पावरफुल और रिमूवेबल लिथियम-आयन बैटरी पैक का इस्तेमाल किया गया है जिसमें इसके साथ एक परमानेंट मैगनेट इलेक्ट्रिक मोटर को जोड़ा गया है। जो सिंगल चार्ज में लगभग 165km तक की रेंज दे सकती है। इसके अलावा, इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को फुल चार्ज करने के लिए केवल 1 घंटा 5 मिनट का समय लगता है, जिससे आपका कीमती समय भी बचेगा और आप अधिक दूरी तय कर सकते हैं।

Hero Vida V1 Electric Scooter Motor & Top Speed 

अगर Hero Vida V1 Electric Scooter की टॉप स्पीड और मोटर की बात करी जाए तो इस स्कूटर की वास्तविक टॉप स्पीड लगभग 80 किलोमीटर प्रति घंटे होने दावा है। कंपनी ने हीरो विदा V1 के दोनों इलेक्ट्रिक संस्करण में लगभग 3.9 kW पावर की पावरफुल मोटर दी गई है। जिससे यह इलेक्ट्रिक स्कूटर सिटी और गांव की सड़को पर आसानी से चल सकती हैं। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में पावर को कंट्रोल करने के लिए तीन अलग-अलग Eco, Ride और Sport मोड्स दिए गए हैं। जिससे यह आपको अपनी हाई परफॉरमेंस के साथ, लंबे टूर पर अच्छा महसूस कराएगी।

Hero Vida V1 Electric Scooter Brak & Suspensions

बता दें कि हीरो विदा V1 इलेक्ट्रिक स्कूटर के आगे वाली साइड डिस्क ब्रेक और पीछे वाली साइड ड्रम ब्रेक लगे हुए हैं। जिसमें आपकी सुरक्षा के लिए कंबाइंड ब्रैकिंग सिस्टम मिलता है जो आगे वाले व्हील तथा पीछे वाले व्हील दोनों को बैलेंस करता है, जिससे आप इसे तेज रफ्तार में भी आसानी से रोक सकते है। वहीं सस्पेंशन की बात करें तो इसके फ्रंट मे टेलिस्कोपिक फोर्क सस्पेंशन और रियर में शॉक अब्जॉर्बर सस्पेंशन लगें हुए मिलते हैं। इसके अलावा इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में बेहतर राइडिंग सुविधा प्रदान करने के लिए आगे और पीछे दोनों तरफ 12 इंच के एलॉय व्हील्स लगाएं गए हैं जो आपको एक कमाल का अनुभव दे सकते है।

Conclusion: Hero Vida V1 एक प्रीमियम और हाई-परफॉरमेंस इलेक्ट्रिक स्कूटर है जिसे भारत की जानी-मानी हस्ती हीरो मोटोकॉर्प द्वारा पेश किया गया है। कंपनी का दावा है कि यह इलेक्ट्रिक स्कूटर केवल 3.2 sec में 0-40kmph तक की स्पीड पकड़ सकता है जो एक बार चार्ज करने पर 165km तक की रेंज देने में सक्षम है। यदि आप बजट सेगमेंट में आने वाली कोई बेस्ट इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने की सोच रहे हैं तो यह आपके एक आकर्षक विकल्प होगा। क्योंकि यह इतनी कम कीमत पर आपको वो प्रदान कर सकता है जो दूसरे इलेक्ट्रिक स्कूटर्स में शायद ही होगा।

Read More Articles:

Rivot NX100 Electric Scooter: सिंगल चार्ज में चलेगा 300KM+ जानें कंप्लीट डिटेल्स

Bounce Infinity E1X Electric Scooter कीमत मात्र ₹55000/- से शुरू जानें डिटेल्स

Kinetic Green Zing Electric Scooter: सिंगल चार्ज पर देगी 70Kms का रेंज, जानें कीमत और फीचर्स

Leave a comment