Joy Hydrogen Scooter: बीते कुछ वर्षों से भारत के ऑटोमोबाइल सेक्टर में काफी बदलाव देखने को मिला है। कई ऑटो निर्माता कंपनियां नई-नई टेक्नोलॉजीज का आविष्कार कर रही है और बड़े ही उत्साह के साथ अपने उत्पाद भारतीय बाजार में पेश कर रही है। लेकिन पेट्रोल और डीजल के बढ़ते दाम की वजह से जहां लोगों ने इलेक्ट्रिक गाड़ियों को खरीदना शुरू कर दिया है। वहीं अब पानी से चलने वाले वाहन का भी आविष्कार किया जा रहा है।
दरअसल इंडिया की जानी-मानी कंपनी Joy e-bike अब पानी से चलने वाले स्कूटर की लाॅन्चिग करने वाली है। आपको यह जानकर शायद आश्चर्य होगा कि आखिर एक स्कूटर पानी से कैसे चल सकता है? मगर इस बात को हकीकत में बदलने Joy e-bike इस वाटर स्कूटर को जल्द ही लॉन्च करने वाली है। यदि आप भी Joy e bike water scooter के बारे में जानने के लिए उत्सुक हैं तो इस लेख में शुरू से लेकर अंत तक बनें रहें। यहां Joy Hydrogen Scooter की संपूर्ण जानकारी दी गई।
Joy Hydrogen Scooter | Joy E Bike Water Scooter
Joy E Bike Mobility ने इसी साल भारतीय मोबिलिटी शो 2024 में पानी से चलने वाले पहले वाटर स्कूटर को पेश किया है। जिसका नाम Joy Hydrogen Scooter रखा गया है। यह एक हाइड्रोजन पावर्ड स्कूटर है जो देखने में काफी जबरदस्त और अलग है। इस स्कूटर को चलाने के लिए मुख्य रूप से डिस्टिल्ड वाटर (Distilled Water) की जरूरत होती है। जिसमें यह हाइड्रोजन को फ्यूल के तौर पर इस्तेमाल करके चलाया जा सकता है।
डिस्टिल्ड वाटर एक तरह का साफ पानी होता है जिसमें किसी भी तरह की कोई मिलावट नहीं होती है। इस स्कूटर में कंपनी ने एक ऐसी टेक्नोलॉजी लगाई है जिसमें टेक्नोलॉजी पानी के मॉलिक्यूल्स को तोड़कर उसके अंदर हाइड्रोजन के मॉलिक्यूल्स को डिवाइड करती है और जब हाइड्रोजन अलग हो जाता है तब यह हाइड्रोजन का उपयोग करके चलती है। हाइड्रोजन टेक्नोलॉजी पर आधारित यह स्कूटर ओटो मोबिलिटी में अहम रोल निभा सकती है जिससे पर्यावरण को भी बचाने में मदद मिलती है।
Joy Hydrogen Scooter Range & Mileage
अगर इस नई टेक्नोलॉजी वाले वाटर स्कूटर की रेंज के बारे में बात करें तो यह स्कूटर एक लीटर पानी में अच्छी खासी परफॉर्मेंस दे सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह दावा किया जा रहा है कि ये वाटर स्कूटर एक लीटर पानी से लगभग 150 किलोमीटर तक की रेंज देने में सक्षम होगा और 25 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड दे सकता हैं। इस स्कूटर की सबसे खास बात तो यह है कि ये पैडल सुविधा के साथ आता है जिससे आप इसे आपात स्थिति में भी काम में ले सकते हैं।
Joy Hydrogen Scooter चलाने के लिए नहीं चाहिए ड्राइविंग लाइसेंस
Joy E Bike भारत की पहली एक ऐसी कंपनी है जो पानी को फ्यूल की तरह उपयोग कर वाहन को चलाने वाली टेक्नोलॉजी तैयार कर रही है। Joy Hydrogen Scooter पानी से चलने वाला स्कूटर है इसलिए लिहाज से इसकी टॉप स्पीड उतनी एडवांस नहीं है। इसकी टॉप स्पीड केवल 25 किलोमीटर प्रति घंटा है। इसलिए इसे चलाने के लिए आपको ड्राइविंग लाइसेंस की आवश्यकता नहीं होगी और आप इसे बिना ड्राइविंग लाइसेंस के भी आसानी से चला सकते हैं। फिलहाल कई ऑटोमोबाइल कंपनियां पानी से चलने वाले वाहनों पर काम कर रही हैं।
Joy E Bike Water Scooter पानी से कैसे चलता है?
अगर आप सोच रहे हैं कि आखिर Joy Hydrogen Scooter पानी से कैसे चलाया जा सकता है? तो आपको बता दे कि यह Water Scooter हाइड्रोजन फ्यूल सेल और इलेक्ट्रोलाइजर टेक्नोलॉजी पर आधारित है। जिसमें हाइड्रोजन फ्यूल सेल और इलेक्ट्रोलाइजर टेक्नोलॉजी के माध्यम से पानी के मॉलिक्यूल्स को तोड़कर उसमें से हाइड्रोजन के मॉलिक्यूल्स को अलग किया जाता है और जब पानी से हाइड्रोजन अलग हो जाता है तब यह हाइड्रोजन को फ्यूल के रूप में इस्तेमाल करके चलता है।
Joy E Bike Water Scooter Price & Launch Date in India
अब अगर Joy Hydrogen Scooter Price & Launch Date की बात करें तो फिलहाल कंपनी ने इसके बारे कोई भी आधिकारिक घोषणा नहीं की है। लेकिन उम्मीद जताई जा रही है कंपनी इस Water Scooter को जल्द ही भारतीय बाजार में उतार सकती है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस स्कूटर की कीमत 80 हजार के करीब होने का अनुमान है। अगर कंपनी इसे इतनी पर लाॅन्च करेंगी तो यह स्कूटर भारतीय ऑटोमोबाइल सेक्टर में एक नई क्रान्ति ला सकता है।
Read More:
Vayve EVA First Solar Car: ना बैटरी की जरूरत ना पेट्रोल डीजल की, सिंगल चार्ज में देगी 250km की रेंज
Hero Vida V1 Pro Electric Scooter: रेंज 165KM & 80Kmph टॉप स्पीड, जानिए कीमत, रेंज और फीचर्स डिटेल्स