Komaki XOne इलेक्ट्रिक स्कूटर रेंज 150KM+, कीमत मात्र ₹35,999 जानें फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के बारे में

Komaki XOne Electric Scooter: आज के समय में यदि आप बजट सेगमेंट में आने वाली Best Electric Scooter खरीदना चाहते हैं तो आपके लिए भारतीय बाजार में ऐसे कई इलेक्ट्रिक स्कूटर उपलब्ध है, जिन्हें आप कम कीमत पर अच्छी खासी रेंज के साथ खरीद सकते है। उन्हीं में से आज हम एक ऐसे हाई-पावर इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में बात करने वाले हैं जो आपको बिलकुल कम कीमत पर अच्छी परफॉर्मेंस और शानदार फीचर्स ऑफ़र करता है।

Komaki XOne Electric Scooter

दरअसल उसका नाम Komaki XOne है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को komaki कंपनी द्वारा हाल ही में लॉन्च किया गया है। जिसकी कीमत और डिजाइन को लेकर ग्राहकों द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की सबसे खास बात तो यह है कि कंपनी द्वारा इसकी शुरुआती कीमत मार्केट में उपलब्ध अन्य ई-स्कूटर्स की तुलना में काफी कम रखी गई है। जिसके चलते एक मिडिल क्लास फैमिली भी इसे आसानी से खरीद सकती है। 

अगर आप भी एक किफायती और दमदार Electric Scooter की तलाश में हैं, तो Komaki XOne आपके लिए एक परफेक्ट और बढ़िया चॉइस हो सकता है। यह इलेक्ट्रिक स्कूटर न केवल बजट फ्रेंडली है बल्कि इसमें लंबी रेंज, कई एडवांस्ड फीचर्स, शानदार परफॉर्मेंस और नई टेक्नोलॉजी देखने को मिल जाती है। आइए Komaki XOne Electric Scooter की कीमत, रेंज, फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस सहित सभी महत्वपूर्ण डीटेल्स को विस्तार से जानते है।

Komaki XOne Electric Scooter – Highlights
Company:KLB KOMAKI PVT LTD
Name:Komaki XOne
Certified Range:150 KM+
Top Speed:25 KM/h
Charging Time:4 to 5 Hour
Charger:Portable Charger
Price Starting: at ₹35,999.00

Komaki XOne Electric Scooter

Komaki XOne Electric Scooter

Komaki XOne इलेक्ट्रिक स्कूटर Komaki मोबिलिटी द्वारा पेश किया गया है, जो एक बजट सेगमेंट में आने वाली बेस्ट इलेक्ट्रिक स्कूटर हैं। कोमाकी XOne इलेक्ट्रिक स्कूटर में कई आकर्षक फीचर्स मौजूद हैं जो इसे अन्य प्रतिस्पर्धी मॉडलों की तुलना में अलग करते हैं। यह इलेक्ट्रिक स्कूटर अपने आकर्षक डिजाइन, दमदार फीचर्स और बजट-फ्रेंडली कीमत के साथ इलेक्ट्रिक-मोबिलिटी के भविष्य की ओर इशारा करता है जो ग्राहकों को बिलकुल कम कीमत पर बहुत कुछ प्रदान करता है।

Komaki XOne Electric Scooter Features

सबसे पहले बात करें Komaki XOne इलेक्ट्रिक में मिलने वाले फीचर्स की तो कंपनी द्वारा इसमें कई शानदार और एडवांस्ड फीचर्स दिए गए है जो इसे चलाने में अधिक सहायता प्रदान करते हैं। कंपनी द्वारा इसमें LED हेडलाइट, डिजिटल स्पीडोमीटर, एंटी-थेफ्ट अलार्म, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, पुश स्टार्ट बटन, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, टर्न सिग्नल्स और कंफर्टेबल सीट जैसे कई बेहतरीन फीचर्स दिए गए है जो इसे एक मॉडर्न और नया लुक देते हैं।

Komaki XOne Electric Scooter Battery & Power

Battery & Power की बात करें तो Komaki X1 इलेक्ट्रिक स्कूटर में एक पावरफुल बैटरी पैक और अच्छी खासी परफॉर्मेंस मिल जाती है। कंपनी द्वारा इसमें 2.2Kw क्षमता वाले लिथियम आयन पैक का इस्तेमाल किया गया है जिसके साथ इसमें एक 1.68 Kwh की पावर का इलेक्ट्रिक हब मोटर जोड़ा गया है। इसकी बैटरी की चार्जिंग क्षमता को लेकर कंपनी का दावा है कि यह 0-100% चार्ज होने के लिए लगभग 4 से 5 घंटे का समय लेती है।

Komaki XOne Electric Scooter Range & Top Speed

Komaki XOne Electric Scooter

रेंज को लेकर कंपनी का मानना है यह इलेक्ट्रिक स्कूटर आपको कम कीमत पर लंबी प्रदान कर सकता है। कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को रेंज के हिसाब से अलग-अलग वेरिएंट लाॅन्च किया हैं जिनमें आपको अलग-अलग रेंज विकल्प के साथ 25 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड देखने को मिल सकती है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के बेस वेरिएंट KOMAKI X1 की रेंज 50KM से 55KM है और वहीं इसके टाॅप वेरिएंट KOMAKI X1 (ADVANCE LITHIUM TECHNOLOGY) Prime की रेंज 120KM से 150KM तक की है।

Komaki XOne Electric Scooter Braking & Suspension System

अगर Komaki XOne इलेक्ट्रिक स्कूटर के Braking और Suspension System की बात करें तो इसमें कंपनी द्वारा विशेष ध्यान दिया गया है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के फ्रंट में डिस्क ब्रेक और रियर में ड्रम ब्रेक दिया गया है जिसके साथ आपको काॅम्बी ब्रेक सिस्टम मिलता है। वहीं सस्पेंशन की बात करें तो इसके फ्रंट में टेलीस्कोपिक शाॅक अब्जाॅर्बर और रियर में हाइड्रोलिक शाॅक अब्जाॅर्बर सस्पेंशन सिस्टम लगा हुआ मिल जाता है।

Komaki XOne Electric Scooter Design & Colour Options

डिजाइन के मामले में यह इलेक्ट्रिक स्कूटर पूरी तरह से आधुनिक लुक के साथ आता है। इसका डिजाइन अन्य ई-स्कूटर्स तुलना में काफी आकर्षक और लुभावना है। जिसके चलते हर कोई इसे काफी ज्यादा पसंद कर रहा है। अगर आप मॉडर्न लुक वाली स्कूटर को पसंद करते हैं तो यह खुब पसंद आएगी क्योंकि इसे मॉडर्न लुक के साथ तैयार किया गया है। इसके अलावा, कलर ऑप्शन की बात करें फिलहाल यह चार रंगों में उपलब्ध है जिनमें ब्लू, रेड, ग्रे और ब्लैक शामिल है।

Komaki XOne Electric Scooter Price & EMI Plans

कीमत के मामले में यह एक बजट फ्रेंडली इलेक्ट्रिक स्कूटर है जिसे कंपनी ने भारतीय मार्केट में काफी सस्ती कीमत पर लॉन्च किया है। यदि कोई व्यक्ति काफी कम बजट में एक दमदार और शानदार लुक वाली इलेक्ट्रिक स्कूटर लेने की सोच रहे हैं Komaki XOne एक अच्छा विकल्प होगा। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर शुरुआती एक्स शोरूम कीमत मात्र 35,999 रुपए तय की गई है जिसे आप केवल ₹2000 की मंथली EMI पर अपना बना सकते हैं।

Komaki XOne Electric Scooter Variant

अब बात करें कोमाकी XOne इलेक्ट्रिक स्कूटर कितने वेरिएंट में उपलब्ध है तो बता दें कि फिलहाल Komaki X1 को कंपनी द्वारा अलग-अलग वेरिएंट में लाॅन्च किया है। नीचे आप इनके माॅडल्स की कीमत और रेंज देख सकते हैं।

ModelsRangePrice
KOMAKI X155KM+₹35,999
KOMAKI X170KM+₹45,999
KOMAKI X185KM+₹49,999
KOMAKI X1 ACE100KM+₹54,999
KOMAKI X1 PRIME150KM+₹59,999

ये भी पढ़ें:

Rivot NX100 Electric Scooter: सिंगल चार्ज में चलेगा 300KM+ जानें कंप्लीट डिटेल्स

Yulu Wynn Electric Scooter: कीमत मात्र ₹59,999 से शुरू, जानिए – फीचर समेत तमाम डिटेल

Bounce Infinity E1X Electric Scooter कीमत मात्र ₹55000/- से शुरू जानें डिटेल्स

Kinetic Green Zing Electric Scooter: सिंगल चार्ज पर देगी 70Kms का रेंज, जानें कीमत और फीचर्स

Leave a comment