न्यू हौंडा Activa E और QC1 इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च, Ola-TVS और Bajaj के उड़े होश

Activa E और QC1 इलेक्ट्रिक स्कूटर

Honda Activa E & QC1 Electric Scooter: लंबे इंतजार के बाद भारतीय बाजार की लोकप्रिय दो पहिया निर्माता कंपनी हौंडा ने अपने दो प्रमुख इलेक्ट्रिक स्कूटर एक्टिवा ई और क्यूसी1 को लॉन्च कर दिया है। दोनों ही इलेक्ट्रिक स्कूटरों में दमदार बैटरी पैक के साथ-साथ पावरफुल मोटर दिया गया है। तो आइए इन दोनों इलेक्ट्रिक स्कूटर्स के स्पेसिफिकेशन और फीचर्स के बारे में विस्तार से जानते हैं।

न्यू हौंडा Activa E और QC1 माॅडर्न डिजाइन

अगर न्यू हौंडा एक्टिवा ई और क्यूसी1 इलेक्ट्रिक स्कूटर के लुक और डिजाइन की बात करें तो हौंडा कंपनी ने इन स्कूटर्स को नई टेक्नोलॉजी के साथ बनाया है, जिसमें ये आधुनिक फीचर और आकर्षक डिज़ाइन के साथ काफी स्टाइलिश दिखते हैं। इसके अलावा इसमें ऑल-एलईडी हेडलाइट, स्माइलिंग डीआरएल और टेललैंप जैसी और भी विभिन्न प्रकार अन्य आकर्षण सुविधाएं हैं जो इसके लुक को और भी अधिक बेहतरीन बनाती हैं।

Activa E और QC1 फीचर्स

फीचर्स के मामले हौंडा कंपनी ने दोनों ही इलेक्ट्रिक स्कूटरों में काफी शानदार और लाजवाब फीचर्स दिए जहां आपको एक्टिवा ई इलेक्ट्रिक स्कूटर में एक बड़ी सीट, सात इंच स्‍क्रीन, एलईडी हेडलाइट, इनबिल्‍ट जीपीएरस, राइडिंग मोड, टर्न बाय टर्न नेविगेशन, एंटी थेफ्ट अलार्म, डे और नाइट मोड, इमरजेंसी अलर्ट और यूएसबी चार्जिंग पोर्ट जैसे कई फीचर्स मिलते हैं, वहीं क्यूसी1 इलेक्ट्रिक स्कूटर में भी स्टाइलिश 12-इंच फ्रंट एलॉय व्हील, क्रूज कंट्रोल, 26 लीटर स्‍टोरेज, फॉलो मी होम लाइट, टेललैंप और स्माइलिंग डीआरएल जैसे कई एडवांस फीचर्स मिलते हैं।

Activa E और QC1: दमदार मोटर और बैटरी

बता दें कि Activa E इलेक्ट्रिक स्कूटर में हौंडा कंपनी ने 1.5kW की क्षमता वाले दो बैटरी पैक दिए गए हैं, जिसे आप एक दमदार मोटर के साथ 80 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्‍पीड से चला सकते हैं। इसमें अच्छा राइडिंंग अनुभव प्रदान करने के लिए ईकॉन, स्‍टैंडर्ड और स्‍पोर्ट तीन अलग-अलग मोड्स दिए गए हैं जिससे आप इसकी पर्फोर्मेंस को अच्छे से मेनेज कर सकते हैं। इसके अलावा QC1 इलेक्ट्रिक स्कूटर में 1.5kW का एक फिक्‍स बैटरी पैक दिए गया है, जो केवल चार घंटे में 0-80% चार्ज हो जाती है।

Activa E और QC1 लंबी रेंज

रेंज की बात करें तो इन दोनों इलेक्ट्रिक स्कूटर्स में कोई ज्यादा फर्क नहीं है। एक्टिवा ई इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको एक बार चार्ज करने पर 105 km तक की लंबी रेंज मिल जाती है जिसमें केवल 7.3 सेकेंड में 0-60 किलोमीटर तक की रफ्तार पकड़ने की क्षमता है और वहीं क्यूसी1 इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको सिंगल चार्ज पर 80 किलोमीटर की रेंज मिल जाती है जिसे आप घर पर भी आसानी से चार्ज कर सकते हैं।

किन-किन से होगा मुकाबला

होंडा की और से पेश किए गए एक्टिवा ई और क्यूसी1 इलेक्ट्रिक स्कूटर दोनों ने लॉन्च होते ही भारतीय बाजार में तहलका मचा दिया है। उम्मीद की जताई जा रही है कि इनका मुकाबला सीधे तौर Ola, Vida, Ather और TVS iQbue जैसे पापुलर इलेक्ट्रिक स्कूटर से होगा।

कब से शुरू होगी बुकिंग?

फिलहाल हौंडा कंपनी ने एक्टिवा ई और क्यूसी1 की कीमत को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी साझा नहीं की है, लेकिन बताया जा रहा है क्यूसी1 इलेक्ट्रिक स्कूटर एक्टिवा ई से थोड़ी कम कीमत पर उपलब्ध होगी। इसके अलावा इनकी प्री बुकिंग 1 जनवरी 2025 से शुरू की जाएगी और इसकी डिलीवर फरवरी 2025 में होने की संभावना है।

Hero Vida V1 Pro Electric Scooter: रेंज 165KM & 80Kmph टॉप स्पीड, जानिए कीमत, रेंज और फीचर्स डिटेल्स

Bounce Infinity E1X Electric Scooter कीमत मात्र ₹55000/- से शुरू जानें डिटेल्स

Leave a comment