Ola Roadster Electric Bike Launched: देगी 579km की रेंज, कीमत मात्र ₹74,999

Ola Roadster Electric Bike

Ola Roadster Electric Bike 2024: आखिरकार लोगों के लंबे इंतजार के बाद ओला इलेक्ट्रिक कंपनी ने अपने पहली इलेक्ट्रिक बाइक ओला रोडस्टर सीरीज को आधिकारिक तौर पर लॉन्च कर दिया है। इस बाइक को ओला कंपनी ने कुल तीन वेरिएंट रोडस्टर (Roadster), रोडस्टर एक्स (Roadster X) और रोडस्टर प्रो (Roadster PRO) में पेश किया है। जिसके सभी वेरिएंट्स अलग-अलग बैटरी पैक्स और रेंज के साथ आते हैं।

ओला ने अपनी इस पहली इलेक्ट्रिक बाइक सीरीज में इस बाइक को लाॅन्च करने के साथ इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर सेगमेंट में अन्य कंपनियों की नींदें उड़ा दी हैं। क्योंकि यह बाइक बाकी कंपनियों की तुलना में लुक-फीचर्स के साथ ही रेंज के मामले में जबरदस्त होने वाली है। जिसकी शुरुआती एक्स शोरूम कीमत मात्र 74,999 रुपये तय की गई है। जो ग्राहकों के लिए एक बजट फ्रेंडली बाइक होने वाली है। आइए ओला इस न्यू शानदार इलेक्ट्रिक बाइक Ola Roadster के बारे में विस्तार से जानते है।

Ola Roadster Electric Bike Price: कीमत

Ola Roadster Electric Bike

प्राइस रेंज में ओला इलेक्ट्रिक ने Roadster Electric Bike के सभी वेरिएंट को अलग-अलग बैटरी पैक के साथ अलग-अलग कीमत पर लाॅन्च किया है। इसके बेस वेरिएंट रोडस्टर (Roadster) को कंपनी ने 3kWh, 4.5kWh और 6kWh के बैटरी पैक के साथ लाॅन्च किया गया है। जिसकी एक्स शोरूम कीमत 1,04,999 रुपये, 1,19,999 रुपये और 1,39,999 रुपये तय की गई है।

और वहीं इसके रोडस्टर एक्स (Roadster X) वेरिएंट को 2.5kWh, 3.5kWh और 4.5kWh के बैटरी पैक के साथ पेश किया गया है जिसकी एक्स-शोरूम कीमत 74,999 रुपये, 84,999 रुपये और 99,999 रुपये रखी गई है। इसके अलावा इसके टॉप मॉडल रोडस्टर प्रो (Roadster PRO) को कंपनी ने 8kWh और 16kWh के दो बैटरी पैक्स के साथ लॉन्च किया है, जिनकी शुरुआत एक्स शोरूम कीमत 1,99,999 रुपये और 2,49,999 रुपये रखी है।

रोडस्टर (Ola Roadster) बाइक: परफॉर्मेंस और फीचर्स

Ola Roadster इलेक्ट्रिक बाइक को कंपनी ने 3.5 kWh, 4.5 kWh और 6 kWh के बैटरी पैक के साथ तीन अलग-अलग वेरिएंट में पेश किया है। इस बाइक का टॉप वेरिएंट सिंगल चार्जिंग में 248 किलोमीटर तक की दूरी तय करने में सक्षम होगा है। इसके अलावा कंपनी का दावा है कि यह इलेक्ट्रिक बाइक केवल 2 सेकंड में ही ये 0 से 40 kmph की स्पीड पकड़ सकती है। जिसकी टाॅप स्पीड 126 किमी/घंटा बताईं जा रही है।

रोडस्टर एक्स (Ola Roadster X) बाइक: परफॉर्मेंस और फीचर्स

ओला कंपनी ने अपने बेस वेरिएंट की तरह अपने मिड वेरिएंट रोडस्टर एक्स (Ola Roadster X) इलेक्ट्रिक बाइक को भी तीन अलग-अलग 2.5 kWh, 3.5 kWh और 4.5 kWh की बैटरी पैक्स के साथ लाॅन्च किया है। यह रोडस्टर की इस सीरीज की सबसे किफायती बाइक है। जो 124 kmph की टॉप-स्पीड देगी‌ और केवल 2.8 सेकेंड में 0 से 40 kmph की रफ्तार पकड़ सकती है। इसके अलावा इस बाइक की रेंज 200 किलोमीटर है जिसमें 4.3 इंच का टचस्क्रीन और 18 इंच के अलॉय व्हील्स दिए गए है।

रोडस्टर प्रो (Ola Roadster PRO) बाइक: फीचर्स और परफॉर्मेंस

नई रोडस्टर सीरीज में रोडस्टर प्रो (Ola Roadster PRO) इलेक्ट्रिक बाइक कंपनी का टॉप वेरिएंट है। जो कंपनी की इस सीरीज की सबसे महंगी बाइक है। यह बाइक 8kWh और 16kWh के बैटरी पैक के साथ दो अलग-अलग वेरिएंट्स में उपलब्ध है। इस बाइक को कंपनी ने खासकर टाॅप रेंज के लिए बनाया है जिसमें सुरक्षा के लिए ADAS जैसे फीचर्स शामिल किए गए है। बता दें ओला की यह इलेक्ट्रिक बाइक सिंगल चार्ज में 579 किलोमीटर तक की रेंज दे सकती है।‌ जिसकी टॉप स्पीड 194 kmph की बताई गई है।

Ola Roadster Electric Bike: डिजाइन

पावरफुल रेंज और कीमतों के अलावा Ola Roadster Electric Bike को जो चीज इसे अलग बनाती है वह है नया आधुनिक डिज़ाइन, कंपनी का दावा है इसका नया डिज़ाइन हर किसी को आकर्षित करेगा और लोगों को काफी पसंद भी आएगा। हालांकि इसके दो वेरिएंट्स रोडस्टर और रोडस्टर एक्स का लुक और डिज़ाइन काफी हद तक एक जैसा ही होगा, लेकिन रोडस्टर प्रो का डिजाइन इन सबसे हटकर होने वाला है। कंपनी का यह भी दावा है ये बाइकें भारतीय के अंदर  इलेक्ट्रिक वाहनों के सेगमेंट में एक नई क्रांति लाने वाली हैं।

Ola Roadster Electric Bike: बुकिंग-डिलीवरी

अगर बुकिंग एंड डिलीवरी की बात करें तो Ola Roadster Electric Bike की बुकिंग शुरू कर दी गई है लेकिन कंपनी इसकी डिलीवरी करने के योजना बना रही है।‌ ओला इलेक्ट्रिक कंपनी के सीईओ और फाउंडर भावेश अग्रवाल का कहना है कि, इन सभी इलेक्ट्रिक बाइक्स की बुकिंग आधिकारिक तौर पर शुरू कर दी गई है। जिन्हें कंपनी के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर बुक किया जा सकता है। इसके अलावा कंपनी अगले साल 2025 में रोडस्टर और रोडस्टर एक्स की डिलीवरी शुरू करने की योजना बना रही है।

Read More:

OLA का सबसे पावरफुल इलेक्ट्रिक स्कूटर देता है 195 KM की रेंज के साथ 120km/H की टॉप स्पीड, कीमत मात्र इतनी

Yulu Wynn Electric Scooter: कीमत मात्र ₹59,999 से शुरू, जानिए – फीचर समेत तमाम डिटेल

Leave a comment